Home » chaibasa News : गुआ डाकघर फिक्स डिपॉजिट घोटाला: पासबुक लेकर पहुंचे सैकड़ों लोग, जांच में सामने आ रहीं नई विसंगतियां

chaibasa News : गुआ डाकघर फिक्स डिपॉजिट घोटाला: पासबुक लेकर पहुंचे सैकड़ों लोग, जांच में सामने आ रहीं नई विसंगतियां

खाताधारकों ने बताया कि उन्होंने वर्षों की गाढ़ी कमाई ब्याज पर भरोसा करके जमा की थी, लेकिन अब उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं।

by Reeta Rai Sagar
Crowd gathers at Gua Post Office over fixed deposit scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

chaibasa News : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गुआ डाकघर में सामने आए फिक्स डिपॉजिट घोटाले ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। जैसे ही घोटाले की खबर मीडिया में सामने आई, सुबह से ही डाकघर में अफरातफरी का माहौल बन गया। अपनी मेहनत की कमाई को लेकर चिंतित सैकड़ों लोग हाथों में पासबुक लेकर डाकघर पहुंचे और अपने खातों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे।

वर्तमान पोस्टमास्टर विवेक आनंद खुद ग्राहकों से घिरे रहे और एक-एक कर खातों की जांच करते नजर आए। उन्होंने बताया कि अब तक कई खातों की जांच की जा चुकी है, और इस प्रक्रिया में कई विसंगतियां सामने आ रही हैं। इससे यह संकेत मिल रहा है कि पहले उजागर हुए 35 फर्जी खातों का मामला केवल शुरुआत थी, और घोटाले की परतें अभी खुलनी बाकी हैं।

खाताधारकों ने बताया कि उन्होंने वर्षों की गाढ़ी कमाई ब्याज पर भरोसा करके जमा की थी, लेकिन अब उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं। कुछ लोगों ने सीधे तौर पर पुराने पोस्टमास्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ही यह फर्जीवाड़ा शुरू हुआ और संभवतः यह खेल वर्षों से चल रहा था।

घोटाले की जानकारी जिला प्रशासन और डाक विभाग के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है। जनता की ओर से अब इस मामले में कई मांगें सामने आई हैं जिनमें शामिल हैं: सभी खातों की डिजिटल ऑडिट, अस्थायी विशेष जांच अधिकारी की तैनाती, सीआईडी या सीबीआई जांच की अनुशंसा, पीड़ितों को राहत राशि, और गबन में शामिल कर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी।

डाक विभाग पर अब यह दबाव बन गया है कि वह जनता का भरोसा बहाल करे और इस घोटाले की पारदर्शी जांच सुनिश्चित करे।

Also Read: Chaibasa Road Accident : आयरन लोड लदे ट्रेलर ने घर को किया ध्वस्त, ड्राइवर को बनाया गया बंधक, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles

Leave a Comment