

Ranchi / Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 अगस्त (मंगलवार) को इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन जिलों पर है खास नजर
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में भारी बारिश का खतरा है, उनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पलामू, गढ़वा और लातेहार शामिल हैं। इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।

इस बीच, राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में फिलहाल मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, जिससे हल्की गर्मी और उमस महसूस हो सकती है। रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 33.1 डिग्री, बोकारो में 32.5 डिग्री और चाईबासा में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में जाने से बचें।

