Home » Ghatshila By-election : सीएम हेमंत सोरेन ने फूंका बिगुल, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Ghatshila By-election : सीएम हेमंत सोरेन ने फूंका बिगुल, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को सौंपी अहम जिम्मेदारी

पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाइए।”इस दौरान दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन भी मौजूद रहे।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : घाटशिला उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर उन्हें विशेष जिम्मेदारी सौंपी।सीएम ने कहा, “आप बगल के विधायक हैं, घाटशिला उपचुनाव में आपकी भूमिका बेहद अहम है। पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाइए।”इस दौरान दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन भी मौजूद रहे।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि बहरागोड़ा विधायक का सहयोग घाटशिला की जनता को लगातार मिल रहा है।सीएम की हौसला-अफजाई से उत्साहित विधायक समीर मोहंती ने कहा कि इस उपचुनाव में झामुमो (JMM) की निश्चित रूप से ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि हर एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा और पार्टी का परचम लहराएगा।

गौरतलब है कि घाटशिला दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन की परंपरागत सीट थी। रामदास सोरेन इसी सीट से चुनाव लड़ते थे। पिछले विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से हुआ था। बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन के पुत्र हैं। इस बार भी माना जा रहा है कि बाबूलाल सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और उनका मुकाबला दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन से होगा।

Related Articles

Leave a Comment