Jamshedpur News : कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर सावपाड़ा में शनिवार शाम एलबीएसएम कॉलेज की छात्रा प्रिया गोप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं। कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि छात्रा ने फांसी क्यों लगाई है।
घर में अकेली थी प्रिया
शनिवार को प्रिया के पिता दिलीप गोप साप्ताहिक हाट गए थे, जबकि उनकी पत्नी जरूरी काम से बाजार गई थीं। घर पर अकेली रहने के दौरान प्रिया ने पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शाम को जब मां लौटीं तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर ग्रामीणों को बुलाया गया। छत का दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया तो प्रिया फंदे से झूलती पाई गई।
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
सूचना पाकर कोवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
प्रिया के चाचा सुकून गोप ने बताया कि प्रिया और सोनार मंडल का करीब एक साल से प्रेम संबंध था। इसी साल अप्रैल महीने में दोनों घर से भाग गए थे। बाद में पुलिस ने उन्हें बैंगलोर से बरामद किया था। इस दौरान सोनार मंडल को जेल भेजा गया। हाल ही में शुक्रवार को उसे शादी की शर्त पर रिहा किया गया था। परिजनों का कहना है कि इसी के बाद न जाने क्या हुआ कि प्रिया मानसिक तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। अभी तक आत्महत्या की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
`

 
														
 
	