Home » Jamshedpur News : 28 लाख की ठगी के केस में फरार आरोपी के मकान पर चस्पा किया गया इश्तिहार, अब होगी कुर्की

Jamshedpur News : 28 लाख की ठगी के केस में फरार आरोपी के मकान पर चस्पा किया गया इश्तिहार, अब होगी कुर्की

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : आजाद नगर थाना क्षेत्र में 28 लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे खुर्शीद इकराम के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। साल 2023 में रोड नंबर 8 जवाहर नगर के रहने वाले नावेद खान ने आरोपी पर ट्रेडिंग के नाम पर पैसे निवेश करवाने का आरोप लगाया था। शिकायत में बताया गया था कि ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 21, ज़ाकिर नगर निवासी खुर्शीद इकराम ने 28 लाख रुपये निवेश कराने का झांसा देकर रकम हड़प ली थी।

शुरुआती जांच में ठगी की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन, आरोपी तब से फरार है। पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कई नोटिस जारी किए जाने के बावजूद उसने न तो थाने में हाज़िरी दी और न ही जांच में सहयोग किया।कोर्ट के आदेश पर मानगो पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी के ज़ाकिर नगर स्थित आवास पर इश्तिहार चस्पा कर दिया है।

इश्तिहार में निर्धारित समय सीमा के अंदर कोर्ट या थाना में सरेंडर करने को कहा गया है। निर्धारित समय पर पेश नहीं होने पर पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी।पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर रेड कर रही है। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित को न्याय दिलाने और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी जरूरी कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment