Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में आजादनगर की रोड नंबर 17 स्थित एक मकान में सोमवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मकान मालकिन को मंगलवार को पड़ोसी के जरिए मिली।मकान में रहने वाली महिला ने बताया कि गुरुवार को उनके देवर के ससुर को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली थी, जिसके बाद देवर अपने पूरे परिवार के साथ दरभंगा रवाना हो गया। इसके बाद महिला भी धातकीडीह स्थित मायके चली गई थी। वह रविवार को घर लौटी थी और तब तक सब कुछ सामान्य था। उसी दिन दोबारा मायके लौटने के बाद मंगलवार को पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं।
जब महिला घर पहुंची, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला तो सही सलामत था, लेकिन अंदर के सभी ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि चोर घर में रखे करीब 4 लाख रुपये के जेवरात, एक साइन किया हुआ चेक और ऊपर-नीचे रखी लगभग एक लाख रुपये नकद की राशि भी ले गए।इस संबंध में महिला ने आजादनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
Read also – Jamshedpur Drugs Smuggling: मेडिकल दुकानों पर करना होगा प्रतिबंधित दवाओं का डिस्प्ले


