Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर के बाराद्वारी मैदान में होगा द बिगेस्ट डांडिया नाइट का आयोजन, गरबा की थाप पर झूमेंगे शहर के लोग

Jamshedpur News : जमशेदपुर के बाराद्वारी मैदान में होगा द बिगेस्ट डांडिया नाइट का आयोजन, गरबा की थाप पर झूमेंगे शहर के लोग

खाने-पीने के शौकीनों के लिए अलग-अलग फूड स्टॉल्स भी मौजूद रहेंगे। आयोजन में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अवॉर्ड जीतने का अवसर भी मिलेगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur dandiya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सितंबर का महीना शहरवासियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। साकची स्थित बाराद्वारी मैदान 20 सितंबर को एक रंगीन शाम का गवाह बनेगा, जब शर्मा इवेंट्स की ओर से द बिगेस्ट डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में डीजे मेहा अपने धमाकेदार म्यूजिक से माहौल को झूमने पर मजबूर कर देंगी और गरबा की थाप पूरे मैदान में गूंजेगी।

इवेंट को खास बनाने के लिए प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए कई आकर्षक इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वालों को फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फोटोग्राफी और फ्री कॉम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट ड्रिंक दी जाएगी। खाने-पीने के शौकीनों के लिए अलग-अलग फूड स्टॉल्स भी मौजूद रहेंगे। आयोजन में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अवॉर्ड जीतने का अवसर भी मिलेगा। बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर और बेस्ट ग्रुप जैसी श्रेणियों में विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस आयोजन के सूत्रधार ऋषभ राज शर्मा, लव शर्मा, सन्नी सिंह और लवली शर्मा हैं, जबकि आयोजन टीम में प्रबीर, पूजा, उर्वशी, राधिका अय्यर और तुषार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बाराद्वारी मैदान में होने वाला यह कार्यक्रम शहर के सबसे बड़े डांडिया आयोजनों में से एक माना जा रहा है और इसमें भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।

Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित

Related Articles

Leave a Comment