

Jamshedpur (Jharkhand News): सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम राहुल भूईयां है, जिसकी एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल शुभम शर्मा उर्फ टिंकु, सूरज कुमार रवि और संतोष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लकड़ी का बेसबॉल बैट और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

घटना की निगरानी पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में की गई, जबकि टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह ने किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवक को फर्नीचर दुकान से छत की ढलाई का सरिया (रॉड) चोरी करने के संदेह में पीटा था।

गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हत्यारोपी
- शुभम शर्मा उर्फ टिंकु, पिता स्व. दिनेश शर्मा, निवासी निर्मल नगर भूईयाडीह, थाना सीतारामडेरा
- सूरज कुमार रवि, पिता रामप्रवेश प्रसाद, निवासी दाईगुटू, थाना मानगो
- संतोष कुमार श्रीवास्तव, पिता स्व. शिवजी सिन्हा, निवासी होम पाईप छायानगर, थाना सीतारामडेरा
