Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर साइबर अपराध थाना ने मंगलवार को एक बड़े साइबर फ्रॉड (Jamshedpur Cyber Fraud) का खुलासा किया है। इस मामले में टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों को बदनाम करने और उनके कार्यक्षेत्र में बाधा उत्पन्न करने के लिए लगातार अलग-अलग फर्जी जीमेल आईडी से झूठी एवं भ्रामक शिकायतें भेजी जा रही थीं।
वादी मानस कुमार मिश्रा (वरिष्ठ अधिकारी, टाटा मोटर्स) सहित वीएन सिंह, विष्णु दीक्षित (सचिव, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय) और रजत सिंह को टारगेट कर आरोपियों ने फर्जी कागजात और नकली फोटो के जरिए शिकायतें तैयार की गईं। ये शिकायतें टाटा मोटर्स एथिक्स काउंसिल, जिला सहकारिता निबंधक कार्यालय, सचिव सीबीएसई, सेंट्रल चिन्मया मिशन ट्रस्ट और टाटा मोटर्स प्रबंधन सहित कई संस्थानों व अधिकारियों को भेजी गईं।
जांच में पाया गया कि इस्तेमाल किए गए एक फर्जी जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर और रिकवरी मेल आईडी अभियुक्त रमेश कुमार सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यह साइबर अपराध कर रहा था। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बिरसा नगर के बीएड कालेज रोड स्थित आस्था ट्वीन सिटी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लेनेवो कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर, बैंगनी रंग का OPPO मोबाइल फोन और मोबाइल में लगा सिम कार्ड बरामद किया गया है।
Read Also: Jamshedpur News : बहरागोड़ा में सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के युवक की मौत, एनएच-18 पर हुआ हादसा

