Jamshedpur : जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला कारा सुरक्षा से जुड़ी अहम बैठक बुधवार को आयोजित हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कारा परिसरों, उपकाराओं, बाल सुधार गृहों, कैदी अस्पताल वार्ड और कोर्ट हाजत का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी ऑडिट के तहत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी नियमित रेड और निरीक्षण करें ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सके।
बैठक में घाघीडीह केंद्रीय कारा, साकची कारा और घाटशिला उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था, वॉच टावर, अस्पताल, सेल, पेयजल आपूर्ति, सीसीटीवी निगरानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में कारा परिसर के आसपास अतिक्रमण या अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सूचनातंत्र को मजबूत करने और जेल के भीतर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया।
घाघीडीह जेल में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या के स्थायी समाधान हेतु पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए। कैदियों के पुनर्वास और व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को सक्रिय रूप से लागू करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कारा परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 4जी और 5जी जैमर की स्थापना, वॉकी-टॉकी की उपलब्धता, वॉच टावरों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और जेल क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Read Also: Jamshedpur News : जिले में अवैध खनन में जुटे 43 वाहन जब्त, वसूला गया आठ लाख रुपये जुर्माना