

Jamshedpur News: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में टेंपो चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वादी मो० फरीद के आवेदन पर दर्ज मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कपाली ओपी अंतर्गत रईस अंसारी के घर पर छापामारी कर चोरी के टेम्पू, कई नंबर प्लेट, इंजन पार्ट्स, कटिंग मशीन, टेंपो हुड और अन्य उपकरण बरामद किए। इसके बाद 26 अगस्त को रईस को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर तीन टेम्पो बरामद किए गए।


अनुसंधान के क्रम में दो और चोरों सौकत और असगर उर्फ़ लारिया को चोरी के टेम्पो के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये चोर टेंपो चोरी कर रईस को सौंपते थे। रईस गाड़ियों के पार्ट्स बदलकर, पेंट और नकली RC व नंबर प्लेट बनवाकर उन्हें 70-80 हजार रुपये में बेच देता था।

पुलिस ने कुल सात टेंपो, 16 नंबर प्लेट, दो RC कार्ड और गाड़ियों के कई पार्ट्स जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी मिली है।
गिरफ्तार व्यक्ति
- मो० रईस, 40 वर्ष, पिता स्व० मो० सुलेमान, पता- गौसनगर कपाली
- सौकत अली, 27 वर्ष, पिता परवेज खान, पता- इस्लामनगर चांदनी चौक कपाली
- मो० असगर उर्फ़ लारिया, पिता मो० साबिर अंसारी, पता- ग्रीन वैली आजादनगर Jamshedpur, Kadma Police, Tempo Theft, Jharkhand, Vehicle Theft, Arrest, Crime News
