Home » Jamshedpur News : हाय राम! डीसी ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार, एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर

Jamshedpur News : हाय राम! डीसी ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार, एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर

मुसाबनी आकांक्षी प्रखंड की विकास योजनाओं की समीक्षा भी की

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को मुसाबनी आकांक्षी प्रखंड में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में डीसी ने उन अधिकारियों को आड़े हाथों लिया जो फेक रिपोर्टिंग करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब जिले में ऐसा नहीं चलेगा। फेक रिपोर्ट दी तो कार्रवाई होगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान सहित स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, मत्स्य, बागवानी, सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता विभागों के अधिकारी, बीडीओ, सीओ, एमओआईसी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने फेक रिपोर्टिंग पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी रिपोर्ट सिर्फ कागजों की खानापूर्ति न होकर जमीनी हकीकत पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत या झूठी रिपोर्टिंग से किसी भी योजना में सुधार की संभावना स्वतः समाप्त हो जाती है।

स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष जोर

एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाए, होम डिलीवरी को हतोत्साहित किया जाए और प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक ममता वाहन टैग किया जाए। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों पर वीएचएसएनडी कमेटी के गठन का भी निर्देश दिया गया ताकि मातृ और शिशु स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी की जा सके।

शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि स्कूल समय के दौरान कोई भी शिक्षक गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न नहीं होंगे। डीएसई और डीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शिक्षकों से नॉन-एकेडमिक रिपोर्टिंग का कार्य न लिया जाए और स्कूल समय में किसी भी प्रकार की गुरु गोष्ठी आयोजित न की जाए।

इंटरमीडिएट परीक्षा में असफल छात्रों की विशेष तैयारी

मुसाबनी प्रखंड में इंटरमीडिएट परीक्षा में 43 छात्रों के असफल होने पर उपायुक्त ने उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा की विशेष तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी स्कूलों में नल जल सुविधा की उपलब्धता का सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

ओडीएफ प्लस अभियान और पोषण ट्रैकर पर फोकस

समाज कल्याण विभाग को सेविकाओं और सहायिकाओं को प्रशिक्षण देने, पोषण ट्रैकर एप पर समयबद्ध और सटीक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने तथा लाभुकों की देखभाल में सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यपालक अभियंता को मुसाबनी में खुले में शौच से मुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही सुधार की कुंजी

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मुसाबनी प्रखंड के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और टीम भावना से कार्य करने से ही आकांक्षी प्रखंड की रैंकिंग में सुधार संभव है।

Related Articles