Home » JAMSHEDPUR : उत्कल एसोसिएशन द्वारा पहली बार रथ यात्रा का किया जा रहा आयोजन

JAMSHEDPUR : उत्कल एसोसिएशन द्वारा पहली बार रथ यात्रा का किया जा रहा आयोजन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : उत्कल एसोसिएशन साकची जमशेदपुर की ओर से इस बार पहली बार रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. एसोसिएशन द्वारा रथ यात्रा की पूरी तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है. एसोसिएशन की शुरुआत 1934 में हुई थी. उस समय से एसोसिएशन द्वारा केवल एसोसिएशन प्रांगण में बने भगवान जगन्नाथ कि पारंपरिक रूप से पूजा किया जाता था. जिसमें विशेष रूप से उड़िया समाज के लोगों शामिल होते थे.एसोसिएशन के बनने का लगभग 90 वर्ष पूरे होने वाले है. रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए विशेष रूप से पूरी से कारीगरों को बुलाया गया है, जो रथ निर्माण से लेकर यज्ञ मंडप बनाने का काम कर रहे है. इसके बाद रंगीन कपड़ों से रथ को सजाने का काम किया जा रहा है.


एसोसिएशन द्वारा पहली बार रथ यात्रा के आयोजन को लेकर विशेष रूप से 18 जून को रथ की प्रतिष्ठा हेतु सुबह 8 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा.उसके बाद कलश को बनाये गए मंडप में स्थापित कर यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. ये सभी जानकारी एसोसिएशन जेनरल सेक्रेटरी तरुण कुमार मोहंती ने दी.

उन्होंने बताया कि 19 जून को एक विशेष रूप से भागवत परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. उस दौरान उड़ीसा से एक ग्रुप शामिल होगा जो वादय यंत्र बजायेगा. उन्होंने बताया कि इस रथ यात्रा में शहर के तमाम सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन, बार एसोसिएशन, ब्लड बैंक समेत सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ केवल उड़िया समाज के ही नहीं बल्कि सभी हिंदू समाज के है. उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शहर के लगभग 15 से 20 हजार भक्त शामिल होंगे, जो भगवान के रथ को आगे खीचेंगे. उन्होंने बताया कि पूजा के सारे विधि विधान पूरी की तरह होगा. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा दोपहर 2 बजे निकलेगा जो साढ़े 6 बजे सूर्यास्त से पहले एसोसिएशन प्रांगण के भीतर बने मौसीबाड़े में विराजमान होंगे.

तरुण कुमार मोहंती ने बताया कि इस बार पहली बार रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.इसलिए एक ही रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होंगी.अगले साल इस रथ को बहन सुभद्रा के लिए रखा जायेगा, और भगवान जगन्नाथ और भाई बलभद्र के लिये नए दो रथ का निर्माण किया जायेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि अगले साल और भी भव्य रूप से रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा.

Related Articles