Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में राजस्व वसूली में पिछड़ा MVI ऑफिस, महज़ 18 प्रतिशत उपलब्धि पर लगी फटकार

Jamshedpur News : जमशेदपुर में राजस्व वसूली में पिछड़ा MVI ऑफिस, महज़ 18 प्रतिशत उपलब्धि पर लगी फटकार

MVI Office Revenue Collection : उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व, भू-अर्जन और अतिक्रमण की समीक्षा बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur MVI office revenue collection performance, officials receiving warning for low achievement
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण (Revenue Collection), भू-अर्जन, नीलाम पत्र और टाटा लीज भूमि अतिक्रमण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को सालाना लक्ष्य (Annual Target) पूरा करने और आंतरिक संसाधनों से राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए।

राज्य कर विभाग के चारों सर्किल में औसतन 32% राजस्व वसूली हुई है। उपायुक्त ने GST चोरी (GST Evasion) पर निगरानी, करदाताओं का ऑडिट, फील्ड इंस्पेक्शन और डेटा एनालिटिक्स के जरिए धोखाधड़ी की पहचान पर जोर दिया। पंजीयन कार्यालयों में जमशेदपुर में 43% और घाटशिला में 23% राजस्व संग्रहण हुआ। परिवहन विभाग ने 44% और MVI ने 18% राजस्व वसूली की। बिजली विभाग ने 55% औसत वसूली दर्ज की, जबकि अन्य तीन नगर निकायों ने 100% से अधिक लक्ष्य प्राप्त किया।

नीलाम पत्र के लंबित मामलों में नोटिस, कुर्की और वारंट के जरिए वसूली सुनिश्चित करने, भू-अर्जन में मुआवजा भुगतान और स्थल निरीक्षण पर भी चर्चा हुई। टाटा लीज भूमि अतिक्रमण मामलों में प्रारंभिक चरण में रिपोर्टिंग और शहरी सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में शहरी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वेंडिंग जोन (Vending Zones) चिन्हित करने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

Read Also: Jamshedpur News : जमशेदपुर में दुर्गापूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान, सिखाया फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग का तरीका

Related Articles