Home » Jamshedpur Crime News : सीतारामडेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर बेच रहा युवक गिरफ्तार, 98 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹2200 नकद बरामद

Jamshedpur Crime News : सीतारामडेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर बेच रहा युवक गिरफ्तार, 98 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹2200 नकद बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार को पुलिस ने कुंआ मैदान के समीप ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक उरांव बस्ती का रहने वाला राजू लोहार है।

एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद ने रविवार को बताया कि आरोपी के पास से 98 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹2200 नकद बरामद हुए हैं। जांच में पता चला है कि राजू पहले भी साकची इलाके में ब्राउन शुगर बेचता था। तब साकची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

वह आठ महीने तक जेल में रहा।जेल से छूटने के बाद भी उसने नशे के इस अवैध कारोबार को नहीं छोड़ा। अब वह आदित्यपुर से ब्राउन शुगर मंगवाकर सीतारामडेरा इलाके में बेचने लगा था। पुलिस की पूछताछ में उसने कई अन्य सप्लायरों के नाम बताए हैं। इन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।लिखा-पढ़ी करने के बाद राजू लोहार को जेल भेज दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी मौजूद थे।

Read Also- Koderma Road accident: कोडरमा घाटी में छड़ लदा ट्रेलर पलटा, घटनास्थल पर चालक की मौत, बिहार का था निवासी

Related Articles

Leave a Comment