Jamshedpur : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर तीन स्थित विजया गार्डन के एक फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए गहने और कुछ नकद रुपये भी बरामद किए हैं। हालांकि, पुलिस इस मामले में ज्यादा बरामदगी नहीं कर सकी है। चोर घर से 50 हजार रुपये नकद पार कर ले गए थे। मगर, इसमें से महज 296 रुपये ही बरामद हो सके हैं। पुलिस ने लिखा-पढ़ी करने के बाद दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई और इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।
17 नवंबर को विजया गार्डन के एक फ्लैट में चोरों ने धावा बोल कर 50 हजार रुपये नकद और 70 हजार रुपये के चोरी के जेवरात पार कर दिए थे। यह फ्लैट अशोक कुमार मौर्या का है। अशोक कुमार मौर्या के आवेदन पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इलाके में मुखबिरों का जाल भी फैला दिया गया था।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि इस घटना में बिरसानगर जोन नंबर तीन के ही रहने वाले विकास दास का हाथ हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने विकास दास को पकड़ने के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। आखिरकार बुधवार को विकास दास पुलिस की पकड़ में आ ही गया। उससे पूछताछ करने पर विकास ने इस घटना में अपना हाथ होना कुबूल कर लिया। विकास ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की इस घटना को अपने एक साथी रोहित गोराई के साथ मिल कर अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने रोहित गोराई को भी गिरफ्तार कर लिया। रोहित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
बिरसानगर में लूट और चोरी की वारदातों से जनता त्रस्त हो गई है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। विजया गार्डन में पांच नवंबर की रात एक जवान ज्योति सिंह के घर से नकदी व जेवरात पार कर दिए थे। इसके अलावा, 10 नवंबर को बिरसानगर में टाटा मोटर्स के वेंडर के कार्यालय से बदमाशों ने 10 लाख रुपये नकद लूट लिए थे।
चोरी के यह सामान हुए बरामद
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर सोने की नाक की दो कील, एक नथुनी, एक जोड़ा चांदी की पायल, एक जोड़ी हाथ का चांदी का जेवर, एक जोड़ा एयर बर्ड, 1205 रुपये के पांच और 10 रुपये के सिक्कों से भरा प्लास्टिक का डिब्बा और 296 रुपये से भरा हुआ एक बैग बरामद किया है। इसके अलावा, एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।
Read also – Jamshedpur News : बारीडीह के विजया गार्डन में एक घर में फिर चोरी, नकदी और व जेवरात पार कर ले गए चोर

