Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर की महानंद बस्ती, नामदा बस्ती और विकास कॉलोनी में गहराया जल संकट, कनेक्शन के लिए महीना भर करना पड़ेगा इंतजार

Jamshedpur News : जमशेदपुर की महानंद बस्ती, नामदा बस्ती और विकास कॉलोनी में गहराया जल संकट, कनेक्शन के लिए महीना भर करना पड़ेगा इंतजार

लोगों को कोई यह बताने वाला नहीं है कि उन्हें पानी जैसी बेहद जरूरी चीज के लिए एक महीने तक क्यों इंतजार करना पड़ेगा। उन्हें फौरन कनेक्शन देने की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की जा रही है।

by Mujtaba Haider Rizvi
telco water crisis
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर की महानंद बस्ती, नामदा बस्ती-विकास कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड द्वारा पेयजल कनेक्शन काटे जाने के बाद हाहाकार मचा हुआ है। इन इलाकों में जबर्दस्त जल संकट चल रहा है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हो गए हैं। जदयू के जिलाध्यक्ष ने इलाके का दौरा कर लोगों का संकट जाना और टाटा स्टील यूआइएसएल से बात की। जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि एक महीने के अंदर इलाके के लोगों को पानी का कनेक्शन मिल जाएगा। सोमवार से लोगों को आवेदन करना होगा। हालांकि, लोगों को कोई यह बताने वाला नहीं है कि उन्हें पानी जैसी बेहद जरूरी चीज के लिए एक महीने तक क्यों इंतजार करना पड़ेगा। उन्हें फौरन कनेक्शन देने की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की जा रही है। अगर उन्हें फौरन जल कनेक्शन नहीं मिल सकता। इसमें कोई समस्या है तो उनके लिए पानी के क्या वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं।

सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी सोमवार से इन बस्तियों के निवासी जल कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करना शुरू कर देंगे। स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट किया कि वे TSUISL का कनेक्शन लेने को तैयार हैं, बशर्ते शुल्क सुव्यवस्थित और न्यूनतम हो। शुक्रवार को जलापूर्ति बाधित होने के बाद स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से संपर्क किया था। सरयू राय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को बस्तियों का निरीक्षण कर स्थिति को संभालने को कहा। शनिवार को सुबोध श्रीवास्तव ने नामदा बस्ती, विकास कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव और बर्मा माइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार भी मौजूद थे।

लोगों का आरोप: शुल्क मनमाना, आवेदन के बाद भी कनेक्शन नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग चार–पांच महीने पूर्व ही आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिला। साथ ही, TSUISL द्वारा मांगा जा रहा शुल्क आम लोगों के लिए अत्यधिक और मनमाना बताया गया। इसको लेकर बस्तिवासियों में गंभीर असंतोष है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में नाबालिग से छेड़खानी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में डाली जा रही दबिश

Related Articles

Leave a Comment