Ghatshila (Jharkhand) : झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड कमेटी की ओर से सोमवार को घाटशिला के एक होटल में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नेता स्व. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन मौजूद रहे।
सोमेश सोरेन ने कहा कि आगामी उपचुनाव सत्ता का नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और सम्मान का संघर्ष है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी कि हर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना झामुमो का कर्तव्य है।
बैठक में बूथवार रणनीति, पंचायतों का जोनल विभाजन और बूथ समितियों को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया। महिला शक्ति को राजनीति और संगठन की रीढ़ बताते हुए उन्हें और बड़ी जिम्मेदारियां देने की बात कही गई।
सोमेश ने कहा कि जैसे घर की अनुशासन मां के हाथों में होती है, वैसे ही समाज और राजनीति की मजबूती महिलाओं के हाथों में है। त्योहारी व्यस्तताओं के बीच दोगुनी मेहनत कर चुनावी चुनौती का सामना करने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार जनता के बीच सक्रिय रहने का आह्वान किया गया।
बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर के नेताओं, महिला मोर्चा की नेत्रियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि हर कार्यकर्ता ही रामदास सोरेन है और 60 दिन की कठिन मेहनत से विजय सुनिश्चित करनी है।
Read Also:Ghatshila News : घाटशिला में महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

