Home » Jamshedpur News : जुगसलाई फाटक पर ट्रेन हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jamshedpur News : जुगसलाई फाटक पर ट्रेन हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतक अंकित अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उसके निधन से माता-पिता और भाई-बहन गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने बताया कि अंकित मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था।

by Mujtaba Haider Rizvi
jugsalai accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जुगसलाई फाटक के पास 6 सितंबर की रात हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय अंकित कुमार निषाद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सोमवार को इसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अंकित कुमार निषाद की मौत पर परिवार सदमे में है।

अंकित कुमार निषाद जुगसलाई में गर्ल्स स्कूल रोड का रहने वाला था और घोड़ा चौक स्थित एक प्लाई की दुकान में काम करता था। बताते हैं कि अंकित दुकान में काम खत्म कर घर लौट रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते वक्त अचानक टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे टीएमएच पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

मृतक अंकित अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उसके निधन से माता-पिता और भाई-बहन गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने बताया कि अंकित मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी मौत से पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

स्थानीय लोग और परिजन रेलवे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रैक पार करने वाले राहगीरों के लिए चेतावनी बोर्ड और सेफ्टी गार्डिंग जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें। जुगसलाई थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles