Home » Khunti: बेखौफ हो रही बालू की तस्करी, प्रशासनिक कार्रवाई का असर नहीं

Khunti: बेखौफ हो रही बालू की तस्करी, प्रशासनिक कार्रवाई का असर नहीं

बालू और अन्य खनिज संपदा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है और इसकी लगातर बैठकें भी होती हैं, लेकिन बैठक में लिए गए निर्णयों का धरातल पर कहीं असर नहीं दिखता।

by Anurag Ranjan
jharkhand Crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : जिला प्रशासन बालू की तस्करी रोकने के लाख दावे कर ले, पर सच्चाई इसके विपरीत है। रात में बालू के अवैध परिवहन की बात पुरानी हो चुकी है, अब तो रेत माफिया इतने निडर हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े बेखौफ नदियों से बालू का अवैध उत्खनन कर रांची सहित कई शहरों में अधिक दामों में बेच रहे हैं।

तोरपा और कर्रा प्रखंड की कारो और छाता नदी बालू के अवैध उत्खनन का सबसे बड़ा केंद्र हैं। सुबह से ही ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन से नदियों का सीना छलनी कर बालू का अंधाधुंध दोहन शुरू हो जाता है। ऐसा नहीं हैं कि प्रशासन की ओर से रेत तस्करी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, पर इसका कोई असर इस अवैध करोबार पर पड़ता नहीं दिखता।

बालू और अन्य खनिज संपदा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है और इसकी लगातर बैठकें भी होती हैं, लेकिन बैठक में लिए गए निर्णयों का धरातल पर कहीं असर नहीं दिखता। सूत्र बताते हैं कि जरियागढ़, तोरपा और रनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू की भारी मात्रा में अवैध निकासी होती है। बताया जाता है कि सिर्फ तोरपा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र से ही हर दिन 30 से 40 हाइवा ट्रक से बालू का अवैध परिवहन होता है।

कारो पुल पर मंडरा रहा खतरा, प्रशासन मौन

खूंटी-सिमड़ेगा मुख्य मार्ग के कारों नदी के पुल के नीचे से लगातार अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। यह क्षेत्र खनन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है, फिर भी बालू माफिया पुल के पिलर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से खनन कार्य कर रहे हैं। पुल के पूर्वी भाग की 500 मीटर परिधि में बड़े पैमाने पर बालू निकाला जा चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम ढलते ही अवैध उत्खनन शुरू हो जाता है, जिससे सरकार को प्रतिमाह लाखों के राजस्व की हानि हो रही है। इतना ही नहीं, अत्यधिक खनन से नदी का प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ रहा है।

सूचना मिलते ही तुरंत की जाती है कार्रवाई : एसडीओ

इस संबंध में खूंटी की अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी कहती हैं कि बालू के अवैध उत्खनन या परिवहन की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाती है। अवैध बालू उत्खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। किसी भी कीमत पर बालू माफिया को बख्शा नहीं जायेगा। जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस प्रशासन और खनन विभाग अर्लट मोड़ पर है।

Read Also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NITI Aayog की बैठक में विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात, ‘विकसित भारत @2047’ पर हुई चर्चा

Related Articles