Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में एक बार फिर स्थानीय नीति का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। इस बार वामपंथी दलों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
सीपीआई नेता ने सरकार को घेरा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता अजय कुमार ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद स्थानीय नीति को लेकर फैसला लेने में देरी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में निर्णय लेना होगा। क्योंकि, राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अजय कुमार ने कहा, “हमारी मांग स्पष्ट है कि सरकार अविलंब स्थानीय नीति लागू करे। अगर सरकार ने इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो वाम दल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के भविष्य को लेकर वाम दल किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। सरकार की उदासीनता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
Read Also: जमशेदपुर में भू-माफिया का आतंक, पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर मारपीट, कई घायल