सभी जिलों को जारी हुआ सामाजिक सुरक्षा निदेशालय का आदेश
रांची : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की 52 लाख महिला लाभुकों को मई की राशि अगले सप्ताह तक उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
भुगतान प्रक्रिया शुरू करने का आदेश
सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द मई की राशि के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें और लाभुकों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करें। सोमवार से राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को रिपोर्ट सौंपनी होगी।
अप्रैल में 51 लाख महिलाओं को मिल चुकी है राशि
गौरतलब है कि अप्रैल की राशि का भुगतान जून में किया गया था। इस दौरान लगभग 51 लाख महिलाओं को लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला लाभुक को प्रतिमाह ₹2500 की राशि प्रदान की जाती है, जिससे महिलाओं को आर्थिक सहयोग मिल सके।
नवंबर तक ₹9609 करोड़ रुपये आवंटित
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नवंबर 2025 तक के लिए ₹9609 करोड़ रुपये जिलों को आवंटित कर दिए हैं। यह राशि लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई है।
Also Read: Jharkhand Maiyan Samman Yojna : मंईयां सम्मान योजना की मई-जून की किस्त का इंतजार खत्म, जानिए कब आ रही रकम