Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के गुलाब बाग फेस-2 में रविवार को एक किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। दरअसल, मुमताज खान नामक किराएदार पिछले कुछ समय से निशात आलम के मकान में रह रहा था। मकान मालिक निशात आलम का कहना है कि किराएदारी का एग्रीमेंट खत्म हुए 8 महीने बीत चुके हैं और वह लगातार मुमताज से मकान खाली करने की अपील कर रहे थे।
हालांकि, मुमताज खान न तो मकान खाली कर रहे हैं और न ही किराया चुका रहे हैं। रविवार को जब निशात आलम ने एक बार फिर मकान खाली करने की बात कही, तो मुमताज ने उनसे उलझना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख निशात आलम ने मानगो थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मुमताज खान ने वहां भी जमकर हंगामा किया। स्थिति को काबू में करते हुए पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूछताछ जारी है।
निशात आलम का साफ कहना है कि अब वे और इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें खुद अपने मकान में रहना है। उन्होंने मांग की है कि मुमताज खान जल्द से जल्द उनका मकान खाली करें।
Read also – Jharkhand Maiyan Samman Yojna : मंईयां सम्मान योजना की मई-जून की किस्त का इंतजार खत्म, जानिए कब आ रही रकम