Home » RANCHI NEWS : एयर एंबुलेंस से भेजे गए मंत्री हफीजुल अंसारी, मेदांता में होगा इलाज

RANCHI NEWS : एयर एंबुलेंस से भेजे गए मंत्री हफीजुल अंसारी, मेदांता में होगा इलाज

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी को शुक्रवार को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम (नोएडा) स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया। गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत के बाद रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारस अस्पताल के डॉ. नीतीश ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया है। दरअसल, मंत्री की हार्ट बाईपास सर्जरी मेदांता में ही हुई थी, ऐसे में वहां उनका आगे का इलाज कराना उचित समझा गया।

गुरुवार को पारस अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री उनसे मिलने पहुंचे थे। डॉ. नीतीश ने बताया कि मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। हालांकि दवाओं से उनकी स्थिति नियंत्रित कर ली गई थी। उनके इलाज के लिए पारस अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम बनाई गई थी, जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट और आईसीयू विशेषज्ञ शामिल थे।

Read Also- RANCHI NEWS: मंत्री हफीजुल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती

Related Articles

Leave a Comment