Jamshedpur/Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को लेकर पूरे राज्य में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। एक ओर जहां उनकी बेटी अपने पिता की सलामती के लिए मंदिरों में मन्नत मांग रही हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के बड़े नेता दिल्ली में उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
बेटी ने बोड़ाम के प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर में की पूजा
अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर मंत्री रामदास सोरेन की बेटी रेणु सोरेन रविवार को जमशेदपुर से 25 किलोमीटर दूर बोड़ाम के लावजोड़ा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने हाथ जोड़कर ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके पिता जल्दी ठीक हों और फिर से जनसेवा के अपने पथ पर लौटें। इस भावुक क्षण में उनके साथ परिवार के सदस्य, भांजा विक्रम बेसरा, चालक बादल कर्मकार, पटमदा विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू और झामुमो नेता सुभाष कर्मकार भी मौजूद थे। मंदिर में गूंज रहे मंत्रोच्चारण और सबकी आंखों में साफ दिख रही चिंता यह बता रही थी कि यह केवल एक रस्म नहीं, बल्कि दिल से निकली हुई पुकार है।
झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बताया कि पूरे राज्य में लोग मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्री होने के साथ-साथ रामदास सोरेन अपने पैतृक गाँव घोड़ाबांधा के ग्राम प्रधान भी हैं। इसलिए गाँववाले भी उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए रविवार को घोड़ाबांधा के जाहेरथान में पारंपरिक संताल रीति-रिवाज से पूजा कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली अपोलो अस्पताल में लिया हालचाल
दूसरी ओर, दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में इलाजरत मंत्री रामदास सोरेन का हालचाल जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और मंत्री संजय प्रसाद यादव पहुँचे। उन्होंने वहाँ डॉक्टरों की टीम से मंत्री की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।
मंत्री इरफान अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फिलहाल शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन तबियत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की अथक सेवा और झारखंड की जनता की दुआओं से मंत्री सोरेन जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।