Palamu News: झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से लापता युवक छोटू मेहता का शव बिहार के औरंगाबाद जिले से बरामद हुआ है। 21 वर्षीय छोटू, जो बैंक रोड निवासी बिगन मेहता का पुत्र था, बुधवार शाम से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को हैदरनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार की देर शाम इंटरनेट मीडिया पर एक अज्ञात शव की तस्वीर वायरल हुई, जिसे देखकर छोटू के परिजनों ने उसकी पहचान की पुष्टि की। बताया गया कि नबीनगर थाना क्षेत्र के बारा फाटक के पास नहर से शुक्रवार को एक शव बरामद हुआ था, जो रस्सी से बंधा हुआ था। इससे हत्या की आशंका और गहराती है।
नबीनगर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा था और पहचान न होने पर शव को सुरक्षित रखा गया था। सोमवार सुबह छोटू मेहता के परिजन औरंगाबाद पहुंचे और शव की पहचान की।
परिजनों का आरोप है कि जिस दिन छोटू लापता हुआ, उसी शाम एक स्थानीय युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था और उसके बाद से वह लौटकर नहीं आया। इस आधार पर हैदरनगर पुलिस ने संदेह के घेरे में आए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव जिस हालत में मिला है—रस्सी से बंधा और नहर में फेंका स्पष्ट है कि यह सामान्य मृत्यु नहीं, बल्कि हत्या है।
नबीनगर थाना पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हैदरनगर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर लिया जाएगा।
Also Read: Palamu News : पिपराटांड़ थाना प्रभारी निलंबित, अफीम तस्करी मामले में संदिग्ध भूमिका पर कार्रवाई