Home » JHARKHAND : झारखंड पहुंचा मॉनसून : मॉनसून के प्रवेश करते ही झमाझम बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

JHARKHAND : झारखंड पहुंचा मॉनसून : मॉनसून के प्रवेश करते ही झमाझम बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून आया है. इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. रविवार की देर रात जमशेदपुर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान में थोरी नरमी देखी गयी. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है. जिसके बाद मौसम सुहाना होने की उम्मीद है. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने मॉनसून की ताजा स्थिति को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून सक्रिय अवस्था में है. आज यहां अत्यधिक भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. असम और मेघालय में अगले दो दिनों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. मॉनसून गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के उत्तरपूर्वी भाग और बिहार के आस-पास के क्षेत्र की ओर बढ़ गया है.

Related Articles