Ranchi : राष्ट्रीय जीत कुन-डो चैंपियनशिप 2025 में झारखंड के खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कुल आठ स्वर्ण (Gold) और छह रजत (Silver) पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।
गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पहुंचते ही विजेता टीम का ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और उत्साहभरे स्वागत के साथ अभिनंदन किया गया। स्टेशन परिसर खिलाड़ियों के सम्मान में तालियों और जयघोष से गूंज उठा।
झारखंड जीत कुन-डो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तौहीद आलम ने खिलाड़ियों की मेहनत व टीमवर्क की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता समर्पण, प्रशिक्षकों की दिशा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम ने फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी भी हासिल की है।
टीम का नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव सिफू बिस्वजीत कर्मकार ने किया।
पदक विजेताओं की सूची
स्वर्ण पदक विजेता :
आदितिश्री, कुमकुम विश्वकर्मा, लखन उरांव, महनूर कहकशा, ईशान, ज़ैद अख़्तर
रजत पदक विजेता :
प्रियांशी श्रीवास्तव, अध्विक उरांव, शाश्वत, नमन, कंदर्प शर्मा, बिपिन यादव
प्रो फाइट विजेता :
पुरुष वर्ग – लखन उरांव
महिला वर्ग – कुमकुम विश्वकर्मा
खिलाड़ियों के स्वागत में तौहीद आलम, जावेद अख्तर सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे।
Read Also: Jharkhand Liquor Scam: वेलकम डिस्टलरीज के डायरेक्टर राजेंद्र जायसवाल से एसीबी की पूछताछ जारी

