

जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को पत्र लिखकर स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का आदेश जारी करने की मांग की है। संघ ने कहा है कि झारखंड में पड़ रही प्रचंड गर्मी व उसका बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ते वाले गलत प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आपके माध्यम से स्कूलों को बंद करने के आदेश 11 जून को दिया गया था। लेकिन 14 जून को दिए गए नये आदेश में सभी कोटि के स्कूलों में केजी से 8वीं तक कि कक्षाओं को बंद करने और 9वीं से 12वीं तक कि कक्षाओं को पूर्व के भांति संचालित करने के आदेश दिया गया है। जमशेदपुर शहर को कोल्हान में सबसे गर्म शहर घोषित किया गया है इस दौरान 15 जून को जब 9वीं से 12वीं तक कि कक्षाएं शुरू हुई तो जमशेदपुर शहर में गुरू नानक हाई स्कूल में 10वीं कक्षा कि छात्रा गर्मी से बेहोश हो गई। गर्मी की प्रचंडता बड़े या छोटे बच्चों पर समान रूप से असर कर रही है। जमशेदपुर अभिभावक संघ उपर्युक्त बातों एवं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मांग करता है कि गर्मी की प्रचंडता समाप्त जब तक नहीं हो जाती तब तक स्कूलों को बंद कर सभी कक्षाओं के लिए आनलाइन व्यवस्था के माध्यम से शिक्षा देने का आदेश जारी किया जाए। ताकि बच्चे इस प्रचंड गर्मी से बचते हुए शिक्षा अध्ययन कर पाए।

