Home » JHARKHAND : पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

JHARKHAND : पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बूंडू: बुंडू नगरपंचायत द्वारा प्रत्येक घरों से उठाये गए ठोस कचड़े के प्रबंधन के लिए गुटूहातु रोड में छः करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपये की लागत से 3.57 एकड़ क्षेत्र में एक प्लांट स्थापित की गई है। प्लांट को चालु करने से पहले पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई।

कार्यक्रम में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्थापित प्लांट को लेकर बुंडू वासियों की ओर से उठाये गए प्रश्नों का जबाब दिया गया एवं उनकी आशंकाओं का निराकरण किया गया। बुंडू एसडीएम सह बुंडू नगरपंचायत के प्रशासक अजय साव ने बताया कि प्लांट के शुरु होने से बुंडू की सफाई व्यवस्था और भी व्यवस्थित होगी।

उन्होंने कहा पुरे झारखंड में अबतक मात्र छः शहरों में ही ऐसे प्लांट स्थापित किए गए है। बुंडू सातवां शहर है। प्लांट के विधिवत कार्य शुरु करने के बाद वेस्ट मटेरियल से खाद तो बने बनेगा ही ठोस रुप में निकले पलास्टिक आदि को सिमेंट फैक्ट्री सहित अन्य फैक्ट्रियों में भेजा जाएगा। यहां से उत्पादित खादों का लाभ स्थानीय किसानों को होगा। उन्होंने कहा बुंडू जीरो वेस्ट मटेरियल की ओर बढ़ रहा है।

Related Articles