Home » Jharkhand intermediate education news : राजभवन का बड़ा फैसला, 11वीं में पास छात्रों को राहत, फेल होंगे शिफ्ट, डिग्री कॉलेजों इंटर में एडमिशन बंद

Jharkhand intermediate education news : राजभवन का बड़ा फैसला, 11वीं में पास छात्रों को राहत, फेल होंगे शिफ्ट, डिग्री कॉलेजों इंटर में एडमिशन बंद

by Anand Mishra
Students-Rajbhawan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के इंटरमीडिएट (11वीं और 12वीं) में पढ़ रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। राज्यपाल सचिवालय, झारखंड ने अपने पूर्व के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए 11वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बड़ी राहत दी है। हालांकि, 11वीं में असफल रहे छात्रों के लिए नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। राजभवन की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार, इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष यानी 11वीं कक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को अब किसी अन्य स्कूल या कॉलेज में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। वे जिस भी विद्यालय या महाविद्यालय में वर्तमान में अध्ययनरत हैं, वहीं से अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे। उन्हें किसी अन्य संस्थान में शिफ्ट होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही इस वर्ष से डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट में एडमिशन बंद कर दिया गया है।

असफल छात्रों को अन्य संस्थान से पूरी करनी होगी इंटर की पढ़ाई

दूसरी ओर, 11वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण (असफल) रहे छात्र-छात्राओं के लिए राजभवन का पुराना आदेश अभी भी प्रभावी रहेगा। ऐसे विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से दूसरे स्कूल या कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा। उन्हें अपने वर्तमान संस्थान से स्थानांतरित होकर किसी अन्य संस्थान से ही 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष से राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट संकाय को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। इस निर्णय के चलते, इस शैक्षणिक सत्र से डिग्री कॉलेजों में न तो इंटरमीडिएट कक्षाओं का संचालन होगा और न ही कोई नया दाखिला लिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय डिग्री कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)-2020 को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करने के उद्देश्य से लिया गया है।

कोल्हन विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को दिया निर्देश

इस संबंध में राजभवन सचिवालय ने कोल्हान विश्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने भी राजभवन सचिवालय के इस आदेश से अपने सभी संबद्ध कॉलेजों को अवगत करा दिया है, ताकि शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों को नए नियमों की जानकारी मिल सके। राज्यपाल सचिवालय के इस फैसले से 11वीं में सफल छात्रों को राहत मिली है, जबकि असफल छात्रों को नए संस्थानों में अपनी पढ़ाई जारी रखनी होगी।

Read also : Jamshedpur Co-operative College में हुई छात्रों की शुगर जांच, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए किया गया प्रेरित

Related Articles