रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक राजभवन गुरुवार को आम नागरिकों के लिए खोला गया। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और उद्यान की खूबसूरती का आनंद लिया। विभिन्न आयु वर्ग के लोग जैसे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा राजभवन के आकर्षक गुलाबों, झूले, फव्वारे, औषधीय पौधों और झरनों के बीच तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
गुलाबों के खूबसूरत बगीचे और प्राचीन पेड़
राजभवन के उद्यान प्रभारी रबुल अंसारी ने बताया कि हर साल गुलाबों की खासियत रहती है, लेकिन इस बार गुलाबों का मौसम बहुत खास है। इस साल करीब 30 वेराइटी के 30,000 से ज्यादा गुलाब खिले हैं, जो लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं। इसके अलावा राजभवन में कुछ पेड़ भी हैं जो लगभग 200 साल पुराने हैं, जिनमें अशोक सुखवा और सेमल का पेड़ प्रमुख है।
राजभवन में अन्य आकर्षण
नीलेश रासकर, सहायक उद्यान प्रभारी ने बताया कि इस साल देश-विदेश के हजारों फूल लगाए गए हैं, जिनमें डहेलिया, लुपिंस, स्वर्ण पॉपी, चेरी गोल्ड, और गेंदा जैसी शानदार प्रजातियां शामिल हैं। इसके साथ ही, लकड़ी का पुल, कमल और विशाल फव्वारा भी इस बार के प्रमुख आकर्षण हैं। बच्चों के लिए झूले और पेड़ों पर आदिवासी चित्रकला भी इस वर्ष खास है।
सुरक्षा व्यवस्था
राजभवन में प्रवेश के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगभग 100 सुरक्षा कर्मियों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही नागरिकों को उद्यान में प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रवेश का समय और तिथियां
राजभवन का उद्यान 6 फरवरी से 12 फरवरी तक आम नागरिकों के लिए खुला है। उद्यान का भ्रमण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है, और प्रवेश केवल राजभवन के गेट नंबर 2 से ही दिया जा रहा है, जहां जांच के बाद एक बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्यपाल के निर्देश पर यह विशेष पहल की गई है, जिससे आम जनता को राजभवन के आकर्षक उद्यान का अनुभव मिल सके।