रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजधानी रांची के करमटोली क्षेत्र में 520 बेड वाले अत्याधुनिक बहुमंजिला अनुसूचित जनजाति छात्रावास की आधारशिला रखी। इस मौके पर मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “आज वह ऐतिहासिक दिन है जिसकी परिकल्पना हम सभी ने मिलकर की थी। रांची में 520 बेड का आधुनिक हॉस्टल बनने जा रहा है। साथ ही पलामू में भी छात्र-छात्राओं के लिए भव्य हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा।”
महिला कॉलेजों और छात्रों के लिए बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के महिला कॉलेजों को भी आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि छात्रों की कठिनाइयों को कम किया जाए और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल मिले।
हॉस्टल में मिलेगा पौष्टिक भोजन
सीएम ने बताया कि अब कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पहले बच्चों को घर से अनाज लाना पड़ता था, लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं होगी।
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और नई योजनाएं
उन्होंने बताया कि प्रतियोगी दौर में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है, जिसके तहत उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके अलावा गरीब छात्रों के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के निर्माण का भी निर्णय लिया गया है, जिससे छात्रों को अध्ययन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकें।
सीएम हेमंत सोरेन का संदेश
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप केवल पढ़ाई पर ध्यान दें, आपकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी। आज का दिन राज्य के छात्रों के लिए एक नई उम्मीद की शुरुआत है। सभी को जोहार, बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।”