रांची: रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब के पास निजाम नगर में निजाम कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफ़री मच गई। आग इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते दुकान का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें काफी ऊंची थीं और आसपास के क्षेत्रों में धुंआ फैल गया। देखते देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस ने मैके पर पहुंचकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर कोशिश पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।

आग बुझाते बुझाते दमकल की छह गाड़ियों की पानी ख़त्म हो गई। सभी गाड़ी वापस लौट गए। इससे आग कितनी भीषण होगी इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दमकल की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित कोतवाली और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस भी मौजूद है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है की आग शोर्ट सर्किट से लगी है।
लाखों का नुकसान
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि आग के कारण दुकान में रखे पुराने सामान, जैसे कि लोहे के टुकड़े, प्लास्टिक और कागज, जलकर राख हो गए। वहीं लोगों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन संभावित रूप से शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लग सकती है।

वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस ने तत्काल बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात की जा रही है।