Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर में गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को जैसे ही स्कूलों के द्वार खुले, शिक्षण संस्थानों में रौनक लौट आई। बच्चे नई ऊर्जा, उमंग और उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल परिसरों में पहले ही दिन चहचहाहट और बच्चों की खिलखिलाहट सुनाई देने लगी।
शहर के तमाम स्कूलों में आज फिर से चहल-पहल का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी के बाद मौसम में हल्की राहत ने बच्चों की वापसी को और भी सुगम और सुखद बना दिया। बच्चे अपने पुराने साथियों से मिलने, नए दोस्त बनाने, किताबें पाने और कुछ नया सीखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए।
कई बच्चों ने छुट्टियों के दौरान देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की, तो कुछ ने अपने घर-परिवार और दोस्तों के साथ जमशेदपुर में ही समय बिताया। पार्कों, मॉल्स और खेल गतिविधियों ने बच्चों को मानसिक रूप से तरोताजा किया। इस विश्राम और मनोरंजन के बाद वे अब पूरे जोश के साथ पढ़ाई की ओर लौट आए हैं। शिक्षकों में भी नए शैक्षणिक सत्र को लेकर नई ऊर्जा देखने को मिली। वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सत्र में न केवल पढ़ाई पर जोर रहेगा, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेल, कला और व्यक्तित्व विकास जैसे पहलुओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।