Home » Jharkhand Students Meeting : छात्र प्रतिनिधियों की बैठक कर कहा-जेटीईटी, टीजीटी व जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं, तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

Jharkhand Students Meeting : छात्र प्रतिनिधियों की बैठक कर कहा-जेटीईटी, टीजीटी व जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं, तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : छात्र युवा अधिकार संघ ने राज्य सरकार से जेटीइटी, टीजीटी और जेएसएससी परीक्षा का कैलेंडर शीघ्र जारी करने की मांग की है। इस संबंध में उमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से सैकड़ों छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।

मुख्यमंत्री का वादा, लेकिन कैलेंडर जारी नहीं

बैठक में शामिल जीवन कुमार ने कहा कि झारखंड में नई सरकार के तीन महीने पूरे होने को हैं, लेकिन अभी तक कोई परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों और युवाओं से वादा किया था कि जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 के अंत तक जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार छात्रों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और अपने वादे को निभाने में पूरी तरह से विफल रही है।

परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव का इंतजार कर रहे छात्र

क्रिम कुमार ने कहा कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार पुलिस, कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी स्तर की नियुक्तियां हो रही हैं, लेकिन झारखंड में किसी भी प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। इसके अलावा, छात्र अभी भी परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जो कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को दर्शाता है।

छात्रों का धैर्य दे रहा है जवाब

अवधेश कुमार दास ने कहा कि छात्रों और युवाओं का धैर्य अब समाप्त हो चुका है। छात्र अब आंदोलन करने के लिए विवश हो रहे हैं। इस पर छात्र युवा अधिकार संघ ने यह निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं किया जाता, तो संघ अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।

Related Articles