

Jamshedpur News : जमशेदपुर शहर के भुईयांडीह इलाके में आरपीएफ सीआईबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एक प्रज्ञा केंद्र की आड़ में यहां रेलवे टिकट की अवैध बिक्री का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। इसका खुलासा टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल की अपराध जांच शाखा (सीआईबी) ने मंगलवार को किया है। सीआईबी टीम ने सिदगोड़ा थाना की मदद से चंदन प्रज्ञा केंद्र पर छापेमारी कर इसके संचालक चंदन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यहां से 35 रेल टिकट बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां ग्राहक बनकर पहुंची सीआईबी टीम ने चंदन को टिकट बेचते हुए पकड़ा। उसके पास से विभिन्न रेल मार्गों की बरामद 35 टिकटों की कुल कीमत लगभग चालीस हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में चंदन ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से प्रज्ञा केंद्र की आड़ में यह अवैध काम कर रहा था। टीम ने मौके से उसका कंप्यूटर, दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं और उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ कार्यालय लाया गया है।

इस कार्रवाई में सीआईबी प्रभारी आरएस सिंह, अवर निरीक्षक रामबाबू सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनंत डीला, जेके कुशवाहा, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह और सुरोजीत हुई ने अहम भूमिका निभाई। टाटानगर आरपीएफ की सीआईबी टीम ने लंबे समय बाद रेलवे टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ इतनी बड़ी और ठोस कार्रवाई की है, जिससे अवैध टिकट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

