पलामू : छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में नक्सली संगठन टीएसपीसी के कार्य करने वाले तीन समर्थकों को दो देसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि उनको वरीय अधिकारियों के माध्यम से सूचना मिली कि छतरपुर थाना क्षेत्र के चूचूरुमाड़ के समीप नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर नगीना जी अपने समर्थकों के साथ आने वाला है।
सूचना के आलोक में उन्होंने छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। जिसमें एसआई रंजीत कुमार,रीतलाल यादव, सुभाष मलिक, मनु यादव, स्वच्छता पासवान, अख्तर हुसैन, उमर हुसैन, सुभाष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए तीन टीएसपीसी समर्थकों को हिरासत में लिया। इसमें तारुदाग निवासी शंभू परहिया, मझौली निवासी गोविंद यादव,चराई निवासी शिवकुमार उर्फ मोती साहू शामिल है।
इनके पास से पल्सर मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, पाच जिंदा कारतूस के साथ दैनिक सामग्री सत्तू, खैनी, बिस्किट, दालमोट को जब्त किया गया। पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में टीएसपीसी संगठन का कार्य करने की बात बताई गई। छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि इन तीनों के साथ-साथ टीएसपीसी के एरिया कमांडर नगीना जी समेत कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। मामले की अनुसंधान की जा रही है।