जमशेदपुर के निकटस्थ सरायकेला-खरसावां जिले के चौका क्षेत्र से ट्रक पर किया गया था लोड
Ramgarh (Jharkhand): झारखंड से पंजाब तक मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क रामगढ़ पुलिस ने ध्वस्त किया है। पुलिस ने मांडू थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 128 किलोग्राम डोडा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस सनसनीखेज जानकारी को रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किया।
NH-33 पर ट्रक रोककर की गई कार्रवाई
एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से एक ट्रक में भारी मात्रा में डोडा लादकर हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मांडू क्षेत्र में त्वरित जांच अभियान चलाया गया। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फौजान अहमद, मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार और मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध ट्रक संख्या पीबी 13 बीएफ 8675 को रोका।
ट्रक की तलाशी लेने पर चालक और खलासी की मिलीभगत से छिपाकर रखी गई 128 किलोग्राम डोडा बरामद हुई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक सह मालिक परमैल सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया। परमैल सिंह गिल पंजाब राज्य के लुधियाना जिले के डूगरी गांव का रहने वाला है। उसके साथ ट्रक में खलासी रेशम सिंह भी मौजूद था, जिसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ट्रक में लदे केमिकल की बोरियों के पीछे आठ बोरियों में भरकर डोडा छुपाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि यह डोडा जमशेदपुर के निकटस्थ सरायकेला-खरसावां जिले के चौका क्षेत्र से ट्रक पर लोड किया गया था।
125 बोरा केमिकल पाउडर और 50 हजार से अधिक नकद बरामद
एसपी ने बताया कि ट्रक की गहन जांच के दौरान पुलिस को डोडा के अलावा 125 बोरा केमिकल पाउडर भी मिला है। इसके साथ ही, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से 50,800 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। पुलिस को ट्रक से कुछ अन्य सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
रामगढ़ पुलिस अब इस अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए गहन छानबीन कर रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह डोडा पंजाब में किसे पहुंचाया जाना था। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से डोडा की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।