RANCHI: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस भवन रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रमा खलखो ने की। इस दौरान उन्होंने जिला इकाइयों की समीक्षा करते हुए संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। रमा खलखो ने सभी महिला जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे आगामी एक महीने के भीतर अपने-अपने जिलों में जिला कमिटी का विस्तार पूरा करें और उसकी सूची प्रदेश कार्यालय में जमा करें। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर सक्रियता ही महिला कांग्रेस की असली ताकत है।
मनरेगा का नाम बदलने का मुद्दा गरमाया
बैठक में मनरेगा का नाम बदले जाने और उसकी मूल भावना को कमजोर किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर महिला श्रमिकों से संवाद करें और उन्हें मनरेगा के तहत उनके अधिकारों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत काम मांगना श्रमिकों का कानूनी अधिकार है। इसके लिए कम से कम 10 ऐसे मजदूरों को एकत्र करें जिनके पास जॉब कार्ड है और जिन्हें काम की आवश्यकता है।
रमा खलखो ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी श्रमिक का जॉब कार्ड सरपंच, मेट या पंचायत कार्यालय के पास रखा गया है तो उसे वापस दिलाया जाए। साथ ही आवेदन देने के पांच दिनों के भीतर काम उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो सभी आवेदक श्रमिकों की सामूहिक अर्जी तैयार कर बेरोजगारी भत्ता के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया जाए और उसकी रसीद अवश्य प्राप्त की जाए।
इसके अलावा उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव-2026 को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। सभी जिलों से कांग्रेस विचारधारा से जुड़ी महिला उम्मीदवारों महापौर, अध्यक्ष, उपमहापौर, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद की सूची प्रदेश कार्यालय में जमा करने को कहा गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महिला कांग्रेस चुनाव में पूरी ताकत से मेहनत कर सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेगी।
READ ALSO: Chaibasa News: ग्रामीण खेलकूद आयोजन से आपसी संबंध होते हैं प्रगाढ़: जोबा माझी

