Home » भारत मंडपम में आयोजित चौथे एमएचएम समिट में झारखंड के पैडमैन तरुण कुमार बने एमएचएम गुडविल एंबेसडर

भारत मंडपम में आयोजित चौथे एमएचएम समिट में झारखंड के पैडमैन तरुण कुमार बने एमएचएम गुडविल एंबेसडर

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में चौथा मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) समिट आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता और निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार को एमएचएम गुडविल एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया। तरुण कुमार, जिन्हें झारखंड के “पैडमैन” के रूप में जाना जाता है, को ग्रामालय के संस्थापक पद्मश्री एस. दामोदरन और अन्य अतिथियों ने इस खिताब से नवाजा।

झारखंड के ग्रामीण बच्चों के लिए अनवरत प्रयास


तरुण कुमार पिछले 14 वर्षों से झारखंड के सुदूर गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता, जेंडर समानता, पर्यावरण, खेल, और साहित्य जागरूकता से जुड़े अभियानों के माध्यम से सक्रिय हैं। बिना किसी नियमित आर्थिक सहयोग के, उन्होंने ग्रामीण बच्चों और युवाओं के लिए कई निश्चय अभियान चलाए हैं, जिनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

तरुण का मानना है कि उनके प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और युवाओं के बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। एमएचएम समिट से लौटने के बाद उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर हमारे कार्यों को पहचान मिलना हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। यह सब गांवों में काम करने वाले शिक्षकों, युवाओं और स्वयंसेवकों के योगदान से ही संभव हुआ है।”

महत्वपूर्ण आयोजन में दिग्गज हस्तियों की भागीदारी


एमएचएम समिट का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय के नामित संसाधन केंद्र ग्रामालय, डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया और बैंक ऑफ अमेरिका ने किया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, रेकिट साउथ एशिया के निदेशक और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के प्रणेता रवि भटनागर, साध्वी भगवती सरस्वती, मिसेज इंडिया स्नेहा शेरगिल सहित 200 से अधिक प्रतिनिधि और वक्ता शामिल हुए। सम्मेलन में माहवारी स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए वक्ताओं ने महिलाओं के लिए बेहतर और सुरक्षित माहौल तैयार करने की वकालत की।

Related Articles