कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेश नगर में शनिवार शाम एक महिला से लाखों रुपये के जेवरात की ठगी की घटना सामने आई। दो अज्ञात युवक जेवर साफ करने के बहाने घर में दाखिल हुए और सोने के गहनों को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Koderma Crime News : नरेश नगर ठगी मामला, जेवर साफ करने का झांसा
गृहस्वामी सत्यजीत कुमार उर्फ गोलू की मां ने बताया कि एक युवक खुद को किसी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए घर आया और बर्तन व गहनों की सफाई का प्रस्ताव दिया। उस समय घर पर केवल वे और उनकी बहू मौजूद थीं। युवक ने पहले बर्तनों को केमिकल से साफ कर विश्वास अर्जित किया, फिर सोने के टॉप्स, चेन, झुमके और ढोलना को उसी केमिकल युक्त बर्तन में डालने को कहा।
ठगों की चालाकी, बाइक से साथी पहुंचा और फरार
ठगों ने सफाई के दौरान दोनों महिलाओं के हाथों में केमिकल लगा दिया और उन्हें हाथ धोने के लिए अंदर भेज दिया। इसी बीच एक अन्य युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचा और दोनों ठग गहनों सहित फरार हो गए। जब महिलाएं बाहर आईं तो देखा कि दोनों युवक गायब थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक ठग मोहल्ले से निकल चुके थे।
Koderma Crime News : तिलैया थाना में शिकायत, सीसीटीवी फुटेज से जांच
घटना की सूचना तिलैया थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एक फुटेज में दोनों ठगों के घर में प्रवेश और निकलने की तस्वीरें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
Read Also- Irfan Ansari Threat : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार