Home » Chaibasa JMM Meeting Guwa : झामुमो ने गुवा शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक, कार्यक्रम की रूपरेखा तय

Chaibasa JMM Meeting Guwa : झामुमो ने गुवा शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक, कार्यक्रम की रूपरेखा तय

* गुवा में जुटेंगे हजारों लोग, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेता होंगे मौजूद...

by Anand Mishra
Chaibasa JMM Meeting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति ने आगामी गुवा शहीद दिवस को भव्य और सफल बनाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। गुवा डीबी गेस्ट हाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की, यह तय किया गया कि 8 सितंबर, 2025 को होने वाली श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक का संचालन जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके अलावा, राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Also Read : Jharkhand CM Guwa Tribute : आठ सितंबर को गुवा में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम हेमंत सोरेन, डीसी व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

शहीदों को श्रद्धांजलि देने की ऐतिहासिक परंपरा

गौरतलब है कि हर साल 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे कोल्हान क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग गुवा पहुंचते हैं। यह आयोजन इस क्षेत्र के आदिवासियों के अधिकारों के लिए हुए संघर्ष की याद दिलाता है।

बैठक में झामुमो के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, प्रेम मुंडरी, अशोक दास, जिला संगठन सचिव मन्नाराम कुदादा, वृंदावन गोप, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंकू, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन सहित नोवामुंडी और जगन्नाथपुर प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Comment