Home » Jamshedpur News : जुगसलाई में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Jamshedpur News : जुगसलाई में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

by Mujtaba Haider Rizvi
jugsalai fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में रविवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई जब नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स और बिजली उपकरणों की दुकान में अचानक आग लग गई। गौरव इंटरप्राइजेज नाम की इस दुकान से अचानक धुआं और आग की लपटें उठती देख इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के वक्त स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के शटर के नीचे से धुआं और आग निकल रही है। तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई। जब दुकान खोली गई, तब तक आग ने अंदर काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। चूंकि जुगसलाई एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और सभी दुकानें व मकान एक-दूसरे से सटे हुए हैं, ऐसे में आग फैलने का खतरा और भी ज्यादा था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को फैलने से रोका।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे और कहां से लगी। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इस आग का कारण हो सकता है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

Read also Jamshedpur News : टाटा पंच की बिक्री में 23% गिरावट से टॉप 10 में मुश्किल से हुई शामिल, कंपनी ने शुरू किया ‘इंडिया की एसयूवी’ अभियान

Related Articles

Leave a Comment