Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत खड़ीयाकोचा में सोमवार देर रात हुई एक वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर 1 निवासी मुजाहिद हुसैन अंसारी (30 वर्ष) खून से लथपथ अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुजाहिद पर छिनतई का विरोध करने पर तेजधार चाइना चापड़ से हमला किया गया। इस हमले में उनके कानपट्टी के नीचे गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि मामले में व्यक्तिगत रंजिश की आशंका है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अब्दुल रेहान (20 वर्ष), निवासी आजाद नगर रोड नंबर 15, को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी मोहम्मद अयान और मोहम्मद अमन की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। अधिकारी आश्वस्त हैं कि दोनों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
हमले की घटना से इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है। फिलहाल मुजाहिद अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति