Home » Karim City College Jamshedpur : “डिकोड द डाइवर्सिटी” में दिखी छात्रों की वैज्ञानिक सोच व नवाचार क्षमता

Karim City College Jamshedpur : “डिकोड द डाइवर्सिटी” में दिखी छात्रों की वैज्ञानिक सोच व नवाचार क्षमता

KCC Students Biodiversity Models : करीम सिटी कॉलेज के जीवविज्ञान विभाग में आयोजित प्रदर्शनी में जैव विविधता, प्रदूषण और सतत विकास जैसे विषयों पर छात्रों ने प्रस्तुत किए अभिनव मॉडल...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के जीवविज्ञान विभाग में गुरुवार को एक प्रेरणादायक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक था “डिकोड द डाइवर्सिटी”। यह प्रदर्शनी केवल एक शैक्षणिक गतिविधि नहीं, बल्कि छात्रों की वैज्ञानिक समझ, रचनात्मकता और पर्यावरणीय चेतना का उत्सव बन गई। इसमें सेमेस्टर 1 और 3 के छात्र-छात्राओं ने जैव विविधता, प्रदूषण नियंत्रण, पारिस्थितिक संतुलन और सतत विकास जैसे समसामयिक विषयों पर इंटरएक्टिव मॉडल्स, पोस्टर प्रेजेंटेशन और थीम आधारित स्टॉल्स के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों की रचनात्मकता को सराहा

प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के ट्रस्टी सैयद मोहम्मद अतहर करीम ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए नवोदित जीवविज्ञानियों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और टीमवर्क की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “आज के दौर में जब पर्यावरणीय संकट बढ़ रहे हैं, ऐसे आयोजनों से छात्रों में जैव विविधता की गहरी समझ विकसित होती है।”

ऐसी गतिविधियों से छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को मिलता है नया आयाम : डॉ. मोहम्मद रेयाज

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने छात्रों के प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों की शैक्षणिक क्षमताओं को नया आयाम देती हैं और उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करती हैं।” कॉलेज की जीवविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि “ऐसी शैक्षणिक गतिविधियां छात्रों में वैज्ञानिक सोच और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं।”

छात्रों ने किया गहन ज्ञान का प्रदर्शन

प्रदर्शनी में अकशेरुकी और कशेरुकी जीवों के मॉडल, जैव विविधता का संरक्षण, पारिस्थितिक असंतुलन, संकटग्रस्त प्रजातियां, पुनर्चक्रण, और सतत कृषि जैसे विषयों को सरल लेकिन प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया।कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोइज अशरफ ने प्रस्तुत सभी मॉडलों का मूल्यांकन किया और छात्रों की मेहनत की प्रशंसा की।

ये रहे विजेता

  • प्रथम पुरस्कार : फरहीन, फर्हीन रज़ा और असमा कौसर की टीम को ऑर्गेनिक फार्मिंग पर आधारित मॉडल के लिए चुना गया।
  • द्वितीय पुरस्कार : अभय त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, अभिषेक हांसदा, राहुल सोरेन और रिया कुमारी को वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट मॉडल के लिए मिला।
  • तृतीय पुरस्कार : आसिया और फुज़ैला की जोड़ी को जल प्रदूषण आधारित मॉडल के लिए सम्मानित किया गया।

प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

प्रदर्शनी की सफलता में जीवविज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं सानिया तहरीम, नुजहत जहां, और शिक्षकों सादिक अख्तर एवं सुभीर भट्टाचार्य की अहम भूमिका रही, जिन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग प्रदान किया।इस प्रदर्शनी में कॉलेज के अन्य विभागों के छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Read also : आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे का छज्जा गिरा, 29 बच्चे थे मौजूद

Related Articles