Home » Kejriwal Delhi Assembly : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान,  कहा -‘मुझे अरेस्ट कर सकते हो, मेरी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे?

Kejriwal Delhi Assembly : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान,  कहा -‘मुझे अरेस्ट कर सकते हो, मेरी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे?

by The Photon News Desk
Kejriwal Delhi Assembly
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा (Kejriwal Delhi Assembly) में विश्वास प्रस्ताव पर सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमसे पूछा जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाए? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे 2 विधायक मेरे पास आए। उन्होंने बताया कि बीजेपी उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है।

आज बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंजर है आप

केजरीवाल(Kejriwal Delhi Assembly )इस मसले पर ये कहते हैं सबूत दो, सबूत कैसे दें। ये कभी रिश्तेदार, कभी दूसरे तरीके से कहते हैं। आदमी क्या टेप रिकॉर्डर लेकर घूमता है क्या? विश्वास प्रस्ताव पर सदन में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हमें गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन उस सोच को कैसे गिरफ्तार कर लोगे?

दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत प्रस्ताव पर कहा, ‘इस हाउस में हमारी मेजॉरिटी है। मेरे पास हमारे 2 एमएलए आए और कहा कि BJP वालों ने उनसे संपर्क किया है। सारा देश देख रहा है। अब लोग प्रश्न पूछ रहे हैं कि क्या पीएम मोदी केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं, कुचलना चाहते हैं?

आज दुनिया में बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंजर आम आदमी पार्टी है। अगर 2024 में BJP नहीं हारी तो 2029 में आम आदमी पार्टी देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी’।

केजरीवाल के काम रोकने की कोशिश की (Kejriwal Delhi Assembly)

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इन लोगों ने केजरीवाल के काम रोकने की कोशिश की। अस्पतालों में दवाई बंद करवा दी, टेस्ट बंद करवा दिए। इन लोगों को पाप लगेगा। दुश्मनी केजरीवाल से है, तो इसका बदला दिल्ली वालों से क्यों ले रहे हो। दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हो क्या?

मेरे कमरे में चाय पिलाने वाले कर्मचारी तक पर मेरा कंट्रोल नहीं है। IAS अधिकारी और कर्मचारी रो रहे हैं। मेरे पास एक अधिकारी आया और टप-टप आंसू बहाने लगा। उसने कहा कि हम पर दिल्ली के मंत्रियों के काम नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है। फाइनेंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को पैसे जारी नहीं करने की धमकी दे रहे हैं। कोर्ट ने फंड जारी करने का आदेश दिया, लेकिन इन्होंने अब तक कोर्ट का आदेश नहीं माना’।

भाजपा से मुक्ति आप ही दिला सकती है

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा, “इस देश से भाजपा को मुक्ति आम आदमी पार्टी ही दिलाएगी। दिल्ली में पहले 70 में से 67 सीट आप ने जीती और यहां भाजपा को मात्र तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। आप की सरकार बनने पर इन लोगों ने बहुत तंग किया, लेकिन 2020 में एक बार फिर से 70 में से 62 सीटें आम आदमी पार्टी को ही आईं।

इसलिए कहता हूं कि इन्हें दिल्ली की हार पचती नहीं है। भाजपा एक राज्य में बिजली मुफ्त करके दिखाए। हमने तो पंजाब और दिल्ली को जीरो पावर कट बना दिया है। वे ऐसा नहीं कर सकते हैं।”

खुद को राम भक्त कहते हैं

उन्होंने आगे कहा कि ये गंदे और घटिया सोच के लोग हैं। ये लोग खुद को राम भक्त कहते हैं और ऐसा काम करते हैं। इन लोगों को पाप लगेगा।” उन्होंने आगे कहा, “तुम्हारी (बीजेपी की) दुश्मनी केजरीवाल से है, तो दिल्ली वालों से बदला क्यों लेते हो। क्या करना चाहते हो?

READ ALSO : Suhani Bhatnagar : ‘दंगल’फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का 19 वर्ष की उम्र में निधन

Related Articles