Home » Kerala Wayanad Landslide : वायनाड लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंची, राहत-बचाव कार्य जारी

Kerala Wayanad Landslide : वायनाड लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंची, राहत-बचाव कार्य जारी

by Rakesh Pandey
Kerala Wayanad Landslide
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Kerala Wayanad Landslide :  प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर केरल का वायनाड जिला को देश का स्वर्ग माना जाता है, आज भयावह दिख रहा है। फिलहाल ये जिला भीषण बारिश के बीच मंगलवार यानी 30 जुलाई को प्राकृतिक आपदा का शिकार बन गया। भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन की दर्दनाक घटना सामने आई। इस त्रासदी में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। 150 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में आज लाज चल रहा है। वहीं सेना और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

Kerala Wayanad Landslide : एनडीआरएफ की 4 टीमें कर रही हैं रेस्क्यू ऑपरेशन

इस दर्दनाक घटना को लेकर एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने बताया की इस घटना में 300 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। साथ ही पहले दिन 150 लोगों को बचाया गया था। लोगों को निकाला जा रहा है। ब्रिज टूट गया था, अभी इसे ठीक करने का काम हो रहा है, इसके साथ ही एक मिनी ब्रिज भी बनाया गया है। बचाव कार्य जारी है, एनडीआरएफ की 4 टीमें मौजूद हैं, आर्मी, डीएससी, दमकल विभाग, एसडीआरएफ, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड की पर्याप्त टीमें भी मौजूद हैं।

Kerala Wayanad Landslide : केरल में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

बता दें कि त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार यानी 2 अगस्त को बंद हैं। वहीं इडुकी और एर्नाकुलम में राहत कैंपों में बनाए गए स्कूलों को भी शुक्रवार को बंद रखा गया है। पलक्कड़ जिला कलेक्टर ने स्कूलों, आंगनबाड़ियों, ट्यूशन सेंटरों और मदरसों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि केरल में 5 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है।

Kerala Wayanad Landslide : नौ हजार से ज्यादा लोगों को राहत कैंपों में भेजा गया

केरल के मंत्री राजन के मुताबिक, वायनाड में 9,328 लोगों को 91 राहत कैंपों में भेजा गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इनमें से चूरलमाला और मेप्पाडी में भूस्खलन की वजह से विस्थापित हुए 578 परिवारों के 2,328 लोगों को नौ राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। उधर भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियरिंग कोर ने 190 फुट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया, जो मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करने वाला है।

Kerala Wayanad Landslide : सड़कें हो गईं जर्जर, पुल भी नष्ट

केरल के वायनाड में बचाव कार्य के दौरान राहत और बचाव दल को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन के बाद सड़कें बर्बाद हो चुकी हैं और पुल भी नष्ट हो चुके हैं। इस वजह से रेस्क्यू में मुश्किल आ रही है। ऊपर से उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से रेस्क्यू में जुटे आपात स्थिति कर्मियों के लिए कीचड़ और उखड़े हुए विशाल पेड़ों को हटाना कठिन हो गया है, जो घरों और अन्य इमारतों पर गिर गए हैं।

Read Also-Kerala Wayanad Landslide : केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड कई गांव बहे, 36 से अधिक की मौत

Related Articles