Home » Khunti Congress Ambedkar Samman Yatra : खूंटी में कांग्रेस ने निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा, होम मिनिस्टर अमित शाह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

Khunti Congress Ambedkar Samman Yatra : खूंटी में कांग्रेस ने निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा, होम मिनिस्टर अमित शाह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

by Shyam Kishor Choubey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : जिले में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में अंबेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया। यात्रा के दौरान गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूंटी के उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां संविधान निर्माता के अपमान के बराबर हैं और इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस नेताओं की आलोचना

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा, “जो लोग ऐसी ओछी टिप्पणियां करते हैं, उन्हें खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।” पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किसी भी सूरत में भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अमित शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए।”

विरोध-प्रदर्शन में शामिल नेता

इस विरोध प्रदर्शन में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, फिरोज आलम, जेम्स तोपनो, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, विजय मिश्रा, मगरीता खेस, मो शाहिद, मोनू, मदन मिश्रा, अनमोल होरो, नरेश तिर्की, सुमन देवी, जमील अख्तर, जुनैद अंसारी, पॉल भेंगरा, बंधु गंझू समेत अन्य शामिल थे।

Related Articles