Home » Khunti Drug Peddler Arrested : खूंटी में एक किलो अफीम के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार

Khunti Drug Peddler Arrested : खूंटी में एक किलो अफीम के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : खूंटी थाना पुलिस ने रविवार को कुदाडीह गांव के मुख्य सड़क के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रभु सहाय तिड़ू (25) के रूप में की गई, जो अड़की थाना क्षेत्र के ग्राम बारूटोला बनमगढ़ा का निवासी है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुदाडीह गांव में अपनी मोटरसाइकिल के साथ अफीम की बिक्री के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रभु सहाय तिड़ू को पकड़ लिया और उसकी तलाशी में एक किलो तैयार अफीम, एक अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 बी 5607) और एक काले रंग का बैग बरामद किया।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

इस छापेमारी में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक, खूंटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मणिदीप, सीताराम डांगी, विकास कुमार, हवलदार भागवत मांझी, आरक्षी दिनेश कुमार और एसआरबी 2 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इन सभी ने मिलकर इस कार्रवाई को सफल बनाया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी पर ड्रग तस्करी का आरोप

पुलिस ने आरोपी प्रभु सहाय तिड़ू के खिलाफ नशीली वस्तु अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि यह अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में मददगार साबित होगा।

Related Articles